(मऊ)सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुन राजभर ने आगमी होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर मऊ जनपद के घोसी विधानसभा सभा के विभिन्न गांव में जैसे धवरिया,कुतुबपुर, रसूलपुर, सिरसिया,नथनपुरा,नदवल आदि गाँव मे जन चौपाल लागकर भारतीय समाज पार्टी की जीत सुनिश्चित कराने के लिए बूथ जीतो अभियान के लिए कमर कस लिए है
- घोसी की जनता में अपार जनसमर्थन देखने को मिल रहा है
- अरुण राजभर के कहा कि आर्थिक मंदी की मार अब समाचार चैनलों पर भी देखने को मिलने लगा
- आज एक समाचार चैनल के दो पत्रकारों का इस्तीफा लिया गया,
- जो सरकार को आईना दिखायेगा उसका यही हाल होगा
- पूरे देश को गुलाम बनाकर मोदी योगी रखना चाहते है
- सच्च बोलेंगे तो नौकरी गवानी पड़ेगी
- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी पिछड़े दलित अल्पसंख्यक वंचित बहुजन समाज की आवाज को किसी भी हालत में दबने नहीं देगी
- आने वाले दिनों में प्रदेश में 13 विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले उप चुनाव को पार्टी पूरी दम खम के साथ 13 सीट जितने के लिए लड़ेगी।
समान विचारधारा वाले दल यदि साथ आये तो साथ साथ भी मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं।
- अरुण राजभर ने कहा कि मौजूदा केंद्र व प्रदेश की सरकारें पूजीपतियों के हित में उन्ही के इशारे पर काम कर रही हैं।
- जिसके तहत सरकारी संस्थानों जैसे रेलवे, दूरसंचार,आदि तमाम सरकारी संस्थानों को तेजी से निजीकरण किया जा रहा है।
- जो सरकार के ही नौजवानों, बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देने के दावों को ध्वस्त करने का काम कर रही है।
- वहीं सरकार की गलत नीतियों के कारण तमाम कंपनिया या तो बंद हो रही हैं
- या लाखों लोगों की छटनी कर उन्हें भुखमरी व बेबशी के मुंह में धकेल रही हैं।
- किंतु सरकार को इससे कोई लेना देना नहीं है
- इससे यह साफ हो जाता है कि सरकार रोजगार देने में नहीं बल्कि रोजगार खत्म करने में विश्वास रख रही है।
- किंतु उसे शायद इस बात का अंदाजा नहीं कि यदि आबादी के 65 करोड़ से अधिक नौजवान, बेरोजगार, गरीब सड़क पर उतर गये तो सबकुछ असंतुलित होकर रह जायेगा ।
- इस लिये सरकार को चाहिए कि वह गुमराह करने की बजाय नौजवानों के लिए कुछ न कुछ जरूर करे।
- कहा कि आज लोंगो का ध्यान बाटने के लिए मौजूदा सरकार हिंदू मुस्लिम, मंदिर मस्जिद, पाकिस्तान हिन्दुस्तान, काश्मीर के मुददे को उछाला जा रहा है।
- इस छलावापूर्ण राजनीति पर विराम उप चुनाव में ही जनता लगा देगी।
- अरुण राजभर ने कहा है कि अपराध,भ्रष्टाचार,अशिक्षा, नशा मुक्त समाज व व्यवस्था देने का वादा करने वाली इस सरकार के चौकीदार केवल चुनाव में अपने नाम के आगे चौकीदार लिख देते हैं।
- जबकि सच्चाई है कि इनकी ही चौकीदारी में हत्या, लूट,भ्रष्टाचार के मामलों में दोगुना की वृद्धि हुई है
- पीड़ितों को न्याय नहीं मिल रहा है।
- पढ़ाई फीस में तीनगुना वृद्धि, नौकरी न मिलने से नौजवान दिशा हीन हो रहा है और सरकार पूजीपतियों को देश की बागडोर सौंपने में लगी है।
कहाकि गरीबों को तरक्की से जोड़ने का दावा करने वाले लोग आज विकास के रास्ते बंद कर रहे हैं
- नौकरी मांगने पर राष्ट्रवाद की पाठ पढ़ाया जा रहा,
- सही बात कहने पर मुकदमों में फसाया जा रहा है।
- यह देश के लिए दुखद नहीं तो और क्या है।
- उन्होंने सरकार की हिटलर शाही का आरोप लगाते हुए कहा कि आज जो भी सरकार की मुखालफत कर रहे या सही बात बोल रहे हैं उनके खिलाफ मुकदमे लिखे जा रहे हैं।
- इसका जीता जागता उदाहरण मिर्जापुर जनपद में परिषदीय स्कूलों की सच्चाई दिखाने वाले पत्रकारों के खिलाफ उल्टे मुकदमा लिखा गया है।
- लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकारों के साथ हम हमारी पूरी पार्टी खड़ी है।
- आवश्यकता पड़ी तो व्यापक आंदोलन भी चलाया जायेगा।
- किन्तु पीड़ितों,पत्रकारों, गरीबो के साथ अन्याय कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
- कहा कि पार्टी प्रदेश को चार भागों में पूर्वांचल, मध्यांचल, बुंदेलखंड, हरित प्रदेश में बांटने की पक्षधर है।
- जब तक इस पर अमल नहीं होगा गरीब लोगों तथा इस पिछड़े इलाकों का भला नही होगा।
- कहा कि इस सरकार में चंद पूजीपतियों के अरबों खरबों रुपये कर्जा माफ किये जा रहे है
- जबकि किसान यदि कर्ज माफी की मांग कर रहा है तो उस पर लाठी वर्साया जा रहा है।
- इस हुकूमत ने देश को आजादी के पहले वाली स्थिति में धकेल दिया है।
- इससे बचाने के लिए देश के जवानों,किसानों, गरीब मजलूमों को सड़क पर उतरना होगा
- अन्यथा ऐसे लोग आर्थिक रूप से देश को बेबश बनाते बनाते देश में गुलामी जैसी स्थिति उत्पन्न कर देंगे।
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें