‘तीन तलाक से प्रभावित महिलाओं से संवाद कार्यक्रम’ व ‘प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम’ के अन्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर मुख्यमंत्री ने शुभारम्भ किया.
- कार्यक्रम के दौरान जौनपुर की रेशमा बानो ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को पुष्प देकर इस महत्वपूर्ण संवाद आयोजन हेतु कृतज्ञता जतायी।
- अमरोहा की सुहेला राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी थीं, पर तीन तलाक़ के दंश से बच न सकीं।
- उन्होंने भी अपना दर्द साझा किया और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को पुष्प भेंट किया। ‘
- तीन तलाक से प्रभावित महिलाओं से संवाद कार्यक्रम’ के दौरान पीड़ित महिलाओं के साथ आए नन्हे-मुन्ने बच्चों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहज संवाद किया।
- बच्चों ने भी #UPCM के स्नेह संवाद में खूब रुचि दिखायी।
- मुख्यमंत्री ने बच्चों को चॉकलेट व टॉफियां दी।
- तीन तलाक से प्रभावित व पीड़ित महिलाओं ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन तलाक पर आयोजित कार्यक्रम में अपना दुःख साझा किया।
तीन तलाक से प्रभावित व पीड़ित महिला का बयान :-
- आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यशस्वी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने हमारा दर्द समझा और उसे बांटा।
- हमें हमारा हक़ दिलाने व जिंदगी के लिए नया हौसला देने के लिए हम सभी केन्द्र व राज्य सरकार के आभारी हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान :-
- मैं आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूं
- जिन्होंने सदियों से चली आ रही इस कुप्रथा को समाप्त करने के लिए संसद में कानून बनाया है:
- तोड़ना बहुत आसान होता है, जोड़ना बहुत कठिन है।
- विध्वंस आसान होता है, पर निर्माण श्रमसाध्य और कष्टप्रद भी।
- हमारी लड़ाई सृजन की है :
- संवाद के माध्यम से तीन तलाक का दंश झेल रही महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए यह एक छोटा सा प्रयास है
- सबको सम्मान के साथ जीने का अधिकार है, यह निर्माण की लड़ाई है
- इसे आगे बढ़ाने के लिए ही हम सभी यहां उपस्थित हुए हैं:
- गाड़ी का एक पहिया पुरुष है तो दूसरी महिला।
- इसलिए पुरुष के विकास के साथ साथ महिलाओं का विकास भी बेहद जरूरी है :
- यूपी में पिछले एक साल में 273 मामले आए थे।
- हमने सभी में FIR करवाई।
- मैंने यहां प्रमुख सचिव, गृह को इसीलिए बुलाया है कि वह इन सभी मामलों की खुद समीक्षा करें और जिन पुलिस कर्मियों ने लापरवाही बरती है, उन पर भी कार्रवाई हो :
समाज का कोई हिस्सा या कोई भी व्यक्ति खुद को उपेक्षित व अपमानित महसूस न करे, इसके लिए ठोस कार्य योजना तैयार की जाए।
- आजादी के तत्काल बाद ही इस लड़ाई को लड़ना चाहिए था, लेकिन निजी स्वार्थ हेतु पिछली सरकारों ने ऐसा नहीं किया:
- ट्रिपल तलाक से पीड़ित महिलाओं के मुकदमे सरकार निशुल्क लड़ने की व्यवस्था करेगी
- पीड़ित महिलाओं के पुनर्वास के लिए 6000 सालाना अनुदान देने की योजना बनेगी
- शिक्षित लीडित महिलाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था की जाएगी
- बीमा योजनाओं का लाभ ट्रिपल तलाक पीड़ित महिलाओं को दी जाएगी
- गलत तरह से दूसरी शादी करने वाले हिन्दू पुरुषों को भी दंडित किया जाएगा
- यूपी सरकार ने सभी मामलों में मुकदमा दर्ज कराया
- मुस्लिम समाज में बंदिशें ज्यादा हैं वहां भी मुस्लिम महिलाओं ने लड़ाई लड़ी और जीती है
- केवल मोदी जी ही ट्रिपल तलाक से मुक्ति दिला सकते थे
- नारी शक्ति को सम्मान दिया पीएम का आभार
- ट्रिपल तलाक से पीड़ित अमरोहा की सोहिला जावेद ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया
- सोहेला जावेद ने ट्रिपल तलाक से आज़ादी दिलाने पर पीएम को धन्यवाद दिया सोहेला जावेद नेशनल लेवल प्लेयर हैं ।
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें