जौनपुर – यूपी केेे जौनपुर से तड़के सवेरे दर्दनाक खबर प्रकाश में आयी दरअसल एक ऐसी घटना घटित हुई है जिसको लेकर आसपास के लोग को आनन-फानन में जेसीबी बुलानी पड़ी लेकिन सफलता हाथ में लगने पर जिला प्रशासन ने 5 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ टीम बुलानी पड़ी।
- आपको बता दें सुबह एक महिला किसी कार्य को लेकर गांव में कहीं जा रही थी
- इसी दरमियान वह जमीन के अंदर बने होल में गिर गई
- महिला का अभी तक नही पता नही लगा
- सुबह से ही लोग महिला को ढूंढने की जद्दोजहद में लगे रहे।
- जिला प्रशासन ने कई घण्टे की कड़ी मसक्त की लेकिन इसका कोई फायदा नही हुआ
- जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम बुलानी पड़ी
- दरअसल ये पूरा मामला जनपद के बक्सा थाना क्षेत्र के जागनपुर गांव में एक महिला गाँव मे बने अदृश्य होल के अंदर चली गई।
- अभी तक उसकी लाश नहीं मिली है।
- मौके पर सैकड़ों नागरिक आसपास के गांव के लोग जमा है।
- स्थानीय पुलिस मौके पर हैं ।
- नागरिकों ने 20 फीटअंदर गद्दे की खुदाई की।
- इस के बाद भी अभी तक महिला का पता नहीं चल सका है ।
- दरहसल पूरा मामला जागनपुर भैरोपुर गांव निवासी अरुण यादव की पत्नी शोभावती तड़के सुबह गांव के ही पास काम से जा रही थी।
- इसी दरमियांन जमीन के नीचे पहले से बने गड्ढे के ऊपर पड़ी मिट्टी मैं सरक कर गिर गई और वह अंदर जमीन में नीचे बने होल में चली गई।
महिला की तलाश के लिएआसपास के लोगों ने मंगाई जेसीबी
- घटना की जानकारी आसपास के लोगों को हुुुई तो शोर मचाना शुरु किए।
- मौके पर ग्रामीणों ने पहुंचकर जेसीबी मशीन मंगा कर उस गड्ढे की खुदाई करना शुरू किया।
- घटना सुबह 6:00 बजे की थी महिला को ढूंढने के लिए लगे हुए थे
- इसके बाद भी महिला की खोजबीन जारी रही।
आनन-फानन में बुलानी पड़ी एनडीआरएफ टीम
- जिला प्रशासन के लगातार है खोजबीन करने के बाद भी महिला का कुछ ना पता चलने के कारण आनन-फानन में एनडीआरएफ टीम को भुला नहीं पड़ी
- महिला के धसने से पुरे गांव में सनसनी फ़ैल गई है ,
- सूचना मिलते ही जिला प्रशासन , स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर जेसीबी से खुदाई कराकर महिला को निकालने का प्रयास कर रही है ।
- सफलता न मिलता देख वाराणसी से एनडीआरएफ टीम बुलाई गई है,
- सूचना मिलते ही नायब तहसील दार , स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर जेसीबी के माध्यम से उसे दलदल से निकालने का प्रयास कर रही है।
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें