भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज के पांचवें और निर्णायक मैच आज विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व क्षमता और मैच फिनिशिंग की असली परीक्षा होगी.

दोनों टीमों का ध्यान होगा सीरीज जीतने पर-

  • इस समय दोनों टीमों सीरीज में 2-2 की बराबरी पर है.
  • अब दोनों टीमों का ध्यान सीरीज अपने नाम करने पर होगा.
  • सीरीज ऐसे मुकाम पर पहुंच चुकी है, जहां यह किसी के नाम हो सकती है.
  • ऐसी भी आशंका जताई जा रही है कि पूरा मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है.
  • अगर मौसम ने साथ दिया तो कप्तान धौनी भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को दीवाली का तोहफा दे सकते हैं.

इतिहास रचने से एक कदम दूर न्यूजीलैंड-

  • आज न्यूज़ीलैण्ड के पास पहली बार इतिहास रचने का मौका है.
  • कीवी टीम ने भारत में कभी भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं जीती है.
  • न्यूजीलैंड अगर यह मुकाबला जीत जाती है तो वह भारत में पहली बार कोई द्विपक्षीय सीरीज अपने नाम करने में सफल रहेगी.
  • टीम के सीनियर बैट्समैन रॉस टेलर ने भी कहा है कि टीम ट्राफी के साथ ही घर लौटना चाहती है.
  • आगे उन्होंने कहा कि फाइनल मैच में उनकी टीम भारत को कड़ी टक्कर देने के लिये तैयार है.

टीमें इस प्रकार हैं-

  • भारत-महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, मनीष पांडे, केदार जाधव, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, अमित मिश्रा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, धवल कुलकर्णी, मनदीप सिंह.
  • न्यूजीलैंड-केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, टॉम लेथम, रॉस टेलर, कोरी एंडरसन, ल्यूक रोंकी, जिमी नीशम, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, मैट हैनरी, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी, एंटन डेवकिक, बीजे वॉटलिंग, डग ब्रैसवेल.

 

यह भी पढ़ें: INDvsNZ 5th ODI: किवी टीम का इरादा, भारत को हराना

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें