जौनपुर–  जिला मुख्यालय से रामपुर होते हुए जनपद भदोही को जाने वाली सड़क इन दिनों विभाग द्वारा उपेक्षित रखने के कारण अपनी दुर्दशा की दंश झेल रहा है। इस सड़क की बात की जाय तो प्रदेश सरकार के गड्ढा मुक्त अभियान को पलीता लगाया जा रहा है.

  • एक ओर प्रदेश सरकार जहां गड्ढा मुक्त व सड़क चौड़ीकरण अभियान चला रही है।
  • वहीं दूसरी ओर मडियाहू से लेकर रामपुर तक मार्ग पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है।
  • जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे निर्मित हो गए हैं
  • जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
  • वहीं कहीं-कहीं कीचड़ से सनी हुई रोड भी हो चुकी है साथ ही बड़े-बड़े गड्ढे मौत को दावत दे रहे है
  • हालत इस समय यह की सड़क अपने दुर्दशा की दंश झेल रही है
  • जिससे स्थानीय लोगो के साथ साथ राहगीरों को भी काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है

गड्ढों में भरा बारिश का पानी,आना जाना दुस्वार

  • लगातार बारिश होने की वजह से सड़क के गड्ढों में पानी भर जाता है।
  • जो वाहन चलाते समय चालकों को नजर नहीं आते है।
  • जिससे वजह से लोग हादसों का शिकार हो जाते है।
  • साथ ही स्कूल व कॉलेज जाने के लिए रामपुर बरसठी तिराहे पर यात्रियों को भी काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है
  • लोग व बच्चे ऑफिस या स्कूल के लिए निकलते हैं
  • कीचड़ से सनी रोड पर सड़कों में बने गड्ढों में गाड़ियों के जाने से उनके ऊपर पानी के छींटे पड़ जाते है
  • जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
  • वही लोगो ने बताया की कई बार इसकी शिकायत करने के बाद भी इसे नहीं बनवाया गया है
  • अब इस सड़क पर सड़क कम व गड्ढे ज्यादा दिखाई देते हैं
  • जिससे प्रतिदिन लोग घटनाओ के शिकार हो रहे है।
  • साथ ही बड़े-बड़े गड्ढे निर्मित होने के कारण रोड  पर जाम की समस्याएं भी उत्पन्न हो रही।

[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें