हरदोई के पाली कस्बे में खानाबदोश समुदाय के डेरों में भीषण आग लग गयी

 

खानाबदोश समुदाय के डेरों में लगी भीषण आग
-आग से दर्जन भर डेरे जलकर हुए खाक
-अज्ञात कारणों के चलती लगी भीषण आग
-सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू

 

-पाली क़स्बे के पीछे रहते है घुमन्तू समुदाय के लोग

हरदोई के पाली कस्बे में घुमन्तु समुदाय के डेरों में भीषण आग लग गयी।आग लगने से करीब दर्जन भर डेरे जलकर खाक हो गए।सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया।आग से जलकर करीब आधा दर्जन से अधिक बकरियां भी जल गई।

पाली कस्बे के मोहल्ला आबिद नगर में घुमन्तु समुदाय के लोग झोपड़ी बनाकर रहते है।बीती रात उनमे अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गयी।जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।आग से दर्जन भर लोगों की झोपड़ियां जल गयी।सूचना दमकल को दी गयी।

नगर पालिका के टैंकरों आसपास के लोगों व दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।इस आग में आधा दर्जन बकरियां और मुर्गियां भी जल गई।आग से जुबैर भूरे मशीना समीम,बबलू शकील आरिफ अरवीन अलीहसन आदि की झोपड़िया जलकर खाक हो गयी।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें