उल्लास के साथ हरदोई में मनाई गई पवित्र व्रत-पर्व बरगदाही अमावस्या |
हरदोई|कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन ने हिन्दू विवाहिताओं के पवित्र व्रत-पर्व बरगदाही (वट अमावस्या) को भी प्रभावित किया।महिलाओं ने घरों के गमले में वट वृक्ष की डाल लगाकर पूजा कर अपने पति की लंबी उम्र की कामना की वहीं वट वृक्ष के पास पुलिस का पहरा भी लगा रहा।जिले में सतर्क पुलिस ने शुक्रवार सुबह ही उन स्थानों पर बरगद के पेड़ों को सुरक्षा घेरे में ले लिया था जहां वट अमावस्या पर विवाहिताओं का भारी जमावड़ा हुआ करता था। कई जगहों पर विवाहिताएं निकलीं तो महिला पुलिस ने समझा-बुझा कर वापस कर दिया।बड़ी संख्या में विवाहिताओं ने घर में गमले में बरगद की टहनी रोप पूजा-अर्चना कर अटल सुहाग की कामना की।वहीं ग्रामीण इलाकों में महिलाओं ने वटवृक्ष की पूजा की।पूरे जिले में बरगदाही अमावस्या उल्लास के साथ मनाई गई।