लखनऊ | उत्तरप्रदेश के लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई जाहा लखनऊ के चिनहट इलाके स्थित राम स्वरूप कैमिकल फैक्ट्री के ब्वॉयलर में ब्लास्ट होने से एक मजदूर कि मौत हो गई वही घटना मे दो महिलाओं समेत पांच अन्य घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि आखिर रिहायशी इलाके में पुलिस और प्रशासन के नाक के नीचे कैमिकल फैक्ट्री अवैध तरीके से कैसी चल रही है|  फिलहाल  एसडीआरएफ की 20 सदस्य टीम  मौके पर पहुंची और बचाव व राहत कार्य में पुलिस व फायर की टीम की मदद की।

सूचना पर  बचाव व राहत कार्य में जुटी पुलिस व फायर की टीम

घटना की सूचना पर मौके पर दर्जनभर दमकल और आधादर्जन एम्बुलेंस राहत और बचाव कार्य में देर रात तक जुटी रहीं। शुक्रवार रात नौ बजे के करीब कीटनाशक दवाएं बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक धमाका हुआ, जिससे आसपास का पूरा इलाका हिल गया। धमाका इतना जोरदार था कि फैक्ट्री की सीमेंट की छत उड़ गई। टुकड़े दूर तक जा गिरे। पड़ोस में रहने वाली दो महिलाएं चपेट में आकर घायल हो गईं। फैक्ट्री के मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई। जिसे पुलिस और फायर की टीम ने निकालकर अस्पताल भी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रसायन मिलाते समय हुआ था जोरदार धमाका 

एडीएम विश्वभूषण के माने तो  श्रमिकों ने बताया कि रात में रसायन हाईड्रोजन पराक्साइड और सल्फयूरिक एसिड का मिश्रण तैयार किया जा रहा था। इसी दौरान धमाका हो गया था। इससे बॉयलर फटा नहीं था लेकिन वाल्व में गड़बड़ी आ गई थी। इन लोगों ने यह भी कहा कि अगर बॉयलर फट जाता तो यह हादसा बड़ा हो जाता। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाका इतनी तेज था कि कुछ देर तक तो उनके कान ही सुन्न हो गए थे।

गैस रिसाव से इनकार-एडीजी|

एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि इस घटना में गैस रिसाव नहीं हुआ है।सब कुछ सामान्य है एहतियात के तौर पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद है।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें