मवाना कस्बे में शुक्रवार रात सपा के नामित सभासद डॉ. जाहिद की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इससे लोगों के बीच गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर बवाल किया। पुलिस ने किसी तरह हालात पर काबू पाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इससे लोग और भड़क गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। भीड़ ने एक सिनेमा हॉल को भी आग लगा दी। पूरे इलाके में पीएसी और आरएएफ तैनात को तैनात किया गया है।
- मवाना में मिल रोड निवासी डॉ. जाहिद समाजवादी पार्टी के नामित सभासद थे। वे प्रोपर्टी डीलिंग का काम करते थे।
- शाम को 5 बजे उन्हें फोन कर मवाना के भैंसा रोड कब्रिस्तान के पास वाली जमीन पर चल विवाद के निपटारे के बुलाया गया।
- उनके वहां पहुँचते ही भैंसा रोड पर कुछ बदमाशों उनपर गोलियां चला दीं। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
- इससे लोगों के बीच गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने शव को मवाना बस स्टैंड पर सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।
- जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और लोगों से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने को कहा।
- लेकिन लोगों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से इनकार कर दिया। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए लोगों पर लाठी चार्ज किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- इससे गुस्साए लोगों ने कपिल सिनेमा हॉल में आग लगा दी। इसके अलावा भीड़ ने आस पास खड़े वाहनों में भी जमकर तोड़-फोड़ और आगजनी की।
- लोगों ने पुलिस पर पत्थर भी बरसाये। पुलिस ने भी जवाबी पथराव किया। देर रात तक लोगों ने खूब हंगामा काटा। पुलिस ने बेकाबू हालातों के मद्देनजर मवाना में पीएसी और आरएएफ को तैनात कर दिया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें