कानपुर। यूपी केेे कानपुर में अपनी करोड़ों की फरारी कार से स्टंट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पे वायरल हो गया।जिसका खामियाजा कानपुर के एक गुटका व्यापारी को भुगतना पड़ा। पुलिस ने कारोबारी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
बाउंसर ने रोके वाहन और सामने खड़ी रही पुलिस।
मिली जानकारी के मुताबिक़ शरद अपनी करोडो की फरारी कार से शहर की सड़कों पर स्टंट कर रहा था, उसके बाउन्सर भी उस समय उसके साथ थे और एक पुलिस की गाड़ी भी वहां खड़ी थी लेकिन उसने कोई कार्यवाही नहीं की, बाद में किसी ने इस पूरे वाक्या को रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया जिसके बाद पुलिस ने आज ये कार्यवाही की है |
प्रकरण में थाना नवाबगंज पर कार मालिक शरद खेमका पुत्र श्री दीपक खेमका के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर कार मालिक को हिरासत में लिया गया है एवं कार को सीज किया गया है के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी स्वरूपनगर द्वारा दी गयी बाईट। pic.twitter.com/NZ0CCeX7Ij
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) August 15, 2020
क्षेत्राधिकारी स्वरूपनगर के अनुसार थाना नवाबगंज में इनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया गया। शुद्ध प्लस पान मसाला के मालिक दीपक खेमका के पुत्र शरद खेमका की फरारी कार को सीज कर दिया गया, साथ ही शरद खेमका को गिरफ्तार कर लिया गया।