उन्नाव। यूपी के उन्नाव जनपद में एक युवती को गैर सम्प्रदाय के एक युवक द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है,परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी का अपहरण किया गया है,जिसकी शिकायत परिजनों ने स्थानीय थाने में की पर परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की। जिसके बाद न्याय की आस लेकर पीड़ित परिवार एसपी जा पहुँचा।
मिली जानकारी के मुताबिक़ उन्नाव जनपद के बांगरमऊ थाना क्षेत्र के एक गाँव में गैर समुदाय के लड़के द्वारा एक युवती के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है, वही आरोपी युवक हबीब द्वारा पीड़ित माँ के पास अलग अलग नंबरों से फोन कर धमकी दी जा रही है। जिस पर पीड़ित पक्ष ने एसपी से मदद की गुहार लगाई है।
परिजनों ने पुलिस पर कार्यवही ना करने के लगाये आरोप।
वही परिजनों का कहना है कि हमारी लगातार शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की है। थाने में मौजूद सिपाहियों ने बताया कि परेशान न हो दो चार दिन में तुम्हारी लड़की आ जायेगी। जबकि पीड़ित माँ बेटी के लिए लगातार पुलिस से मदद की गुहार लगा रही है लेकिन आजतक पुलिस उसे कोई सही जबाब नही दे रही है। हालांकि सीओ बांगरमऊ के मुताबिक़ परिजनों की तहरीर के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया वही टीम गठित कर सर्विलांस की मदद से तलाश जारी है।
हिन्दू जागरण मंच के प्रभारी ने भी लगाए आरोप।
मामले की जानकरी होने पर हिन्दू जागरण मंच के प्रभारी विमल द्विवेदी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पीड़िता की माँ 60 किलोमीटर दूर से चलकर पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है लेकिन पुलिस का इस मामले में रवैया पूरी तरह गैरजिम्मेदाराना है,बांगरमऊ पुलिस की कार्यशैली उन्नाव पुलिस की छवि खराब कर रही है। एक तरफ योगी आदित्यनाथ लोगों को सुलभता से न्याय देने की बात कर रहे हैं वही दूसरी तरफ उन्नाव पुलिस सरकार की छवि को धूमिल कर रही है हम इसकी कड़ी निंदा करते हुए पुलिस से तत्काल इस हिन्दू बेटी की बरामदगी की बात करते हैं।
बोले अधिकारी।
पूरे मामले को लेकर गौरव त्रिपाठी ( सीओ बांगरमऊ) के मुताबिक़ परिजनों की तहरीर के आधार पर 4 लोगों को हिरासत में लिया गया वही टीम गठित कर सर्विलांस की मदद से तलाश जारी है। जल्द ही लड़की की बरामदगी कर ली जायेगी
इनपुट- सुमित