जौनपुर| उत्तर प्रदेश के जौनपुर मे एक ग्रामप्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई वही गुस्साये परिजनों ने रोड भी जाम कर दिया था। काफी मान मनोबल के बाद जाम किसी तरीके से खत्म करवाया गया। वही एसपी ने कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष समेत कुछ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर मामले की जांच के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में टीम गठित कर दी है।
गुरुवार की रात हौसला बुलंद बदमाशों ने दिया अंजाम।
मिली जानकारी के मुताबिक़ गुरुवार की रात हौसलाबुलंद बदमाशों ने एक ग्राम प्रधान पर गोलियो की बौछार कर दी,घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। गुस्साए लोगों ने लखनऊ-बलिया हाइवे को जाम कर दिया। सीओ शाहगंज भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता कर जाम खत्म कराने की कोशिश में जुटे रहे। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
क्लिनिक में कर रहे थे बात,पहुचे बदमाशों ने मारी गोली।
हत्या को गंवई राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। अमारी गांव निवासी बसंतलाल गांव के प्रधान हैं। वह गांव से करीब तीन किमी दूर गलगला शहीद बाजार में क्लीनिक चलाते हैं। गुरुवार की रात वह क्लीनिक में गांव के रामतीर्थ शर्मा के साथ बैठकर बातें कर रहे थे। इसी दौरान अचानक एक बाइक पर तीन बदमाश पहुंचे और सीधे क्लीनिक में घुस गए।जहा प्रधान पर पर तमंचा सटाकर ताबड़तोड़ फायर की वही गोली लगते ही प्रधान की मौत हो गयी, तीनों बदमाश बाइक से फरार हो गए। गांव में परिजनों को जानकारी होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने शव को क्लीनिक के अंदर बंदकर दिया और सामने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया।
एसपी की कार्यवाही थाना प्रभारी निलंबित।
देर रात एसपी राजकरन नैय्यर भी घटनास्थल पर पहुंचे। वाराणसी जोन के एडीजी, आईजी ने भी फोन से घटना के बारे में जानकारी ली। रात 11 बजे तक जाम खत्म नहीं हुआ था। वही मौके से 315 बोर के तीन कारतूस भी बरामद हुए हैं, पुलिस अधीक्षक ने कठोर कदम उठाते हुए थाना प्रभारी , हलका दरोगा और बिट सिपाही को निलंबित कर दिया , घटना का खुलासा और पूरे मामले की जांच के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर इस मामले में नामजद 5 में से चार लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।