उन्नाव : डीएम ने एल-1 अस्पताल बिछिया का किया औचक निरीक्षण
अस्पताल में कोरोना मरीजों को किसी भी तरह की असुविधा नही होनी चाहियें-डीएम
दवा, खाना-पानी की उपलब्धता गुणवत्तापूर्ण होें:- जिलाधिकारी
उन्नाव 18 सितम्बर ।
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने शुक्रवार को एल-1 अस्पताल बिछिया (सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र) का औचक निरीक्षण किया, जिलाधिकारी ने साफ-सफाई की स्थिति की जानकारी ली, उन्होंने निर्देश दिये कि दिन में तीन बार साफ-सफाई की जाये, परिसर में किसी भी तरह की गन्दगी नहीं होनी चाहिये, मरीजों की चादर/बिस्तर प्रतिदिन बदले जायें। उन्होंने यह भी कहा कि मरीजों को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिये। मरीजों द्वारा पूछे जाने पर खाने की गुणवत्ता उनके द्वारा अच्छी बताई गई। इस अवसर पर सभी डाॅक्टर/स्टाॅफ उपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी को निरीक्षण के दौरान पाया गया कि राउन्डवार सभी चिकित्सक प्रतिदिन संक्रमित मरीजों का समय-समय पर निरीक्षण कर रहे हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस उद्देश्य से उ0प्र0 सरकार एवं शासन के दिशा निर्देशों के अनुपालन में व्यापक स्तर पर विभिन्न माध्यमों से जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा। इस निमित्त कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुये सभी जनपद वासियों को जागरूक करने हेेतु स्वास्थ्य विभाग भी विभिन्न स्तर पर संक्रमण फैलने से रूकने हेतु लोगों को जागरूक करे और अपना बचाव भी करें। ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण एवं वेक्टर जनित बीमारियों से सुरक्षित रखा जा सके।