अयोध्या। अयोध्या के लिए आज ऐतिहासिक दिन है जहाँ लख़नऊ की विशेष सीबीआई अदालत विवादित ढांचा गिराए जाने पर अपना फैसला सुनाएगा। बाबरी विध्वंस पर फैसले को लेकर अयोध्या को हाई अलर्ट पर रखा गया है। वही आज अयोध्या अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था में तब्दील हैं। अयोध्या के सभी प्रवेश पॉइंट पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। दो पहिया वाहन हो या चार पहिया वाहन बिना चेकिंग के राम नगरी अयोध्या में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। पीएससी सिविल पुलिस के साथ-साथ सादे वर्दी में भी सुरक्षाकर्मी तैनात किया गया है ।

खुफिया एजेंसिया हुई अलर्ट।

सुरक्षा एजेंसियां व खुफिया एजेंसियों को भी अलर्ट किया गया है।फैसले की संवेदनशीलता को देखते हुए अयोध्या के डीआईजी/ एसएसपी दीपक कुमार ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक होगा। ऐसे में अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था भी महत्वपूर्ण होगी।

चप्पे चप्पे पर सादी वर्दी में भी पुलिस के जवान तैनात।

आज अयोध्या में विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।अयोध्या में सादी वर्दी में भी पुलिस के जवान तैनात है । कोविड-19 प्रोटोकॉल व धारा 144 का सख्ती से पालन कराया जाएगा। किसी भी दशा में राम नगरी अयोध्या में भीड़ इकट्ठा नहीं होने दी जाएगी। दरअसल आज लखनऊ की सीबीआई की विशेष अदालत विवादित ढांचा ढहाये जाने पर फैसला सुनाने जा रहा है। जिसको लेकर अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें