लख़नऊ: हाथरस कांड पर उत्तर प्रदेश सरकार की लगातार हो रही किरकिरी के बीच अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी आज हाथरस पहुंचे जिसके बाद पीड़िता के परिवार से बातचीत किए वही अपर मुख्य सचिव (गृह) अनवीश अवस्थी ने कहा कि गैंगरेप केस में मामले में कहा की एसआईटी ने अपना काम शुरू कर दिया है कल एसआईटी की पहली रिपोर्ट मिली है उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहींं जाएगा कड़ी कार्यवाही की जायेगी। अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी के हाथरस आगमन को लेकर गांव के बाहर सुरक्षा कड़े इंजताम किये गये।
#हाथरस : पीड़िता के घर पहुंचे अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी व डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी
परिवार के सदस्यों से कर रहे हैं बात.@AwasthiAwanishK @dgpup pic.twitter.com/91aJD3vf1m— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) October 3, 2020
साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही ये बातें।
पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर मुख्य सचिव (गृह) अनवीश अवस्थी ने कहा कि हाथरस में सुरक्षा व्यवस्था बनी रहेगी जनप्रतिनिधियों से शांति बनाए रखने में मदद करने की कोशिश करने को कहा है जो भी जनप्रतिनिधि आना चाहेंगे आ सकते हैं, लेकिन 5 लोगों को ही पीड़िता के घर पर जाने और उनसे मुलाकात की अनुमति होगी।
#हाथरस में डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी एवं पीएस होम अवनीश अवस्थी की संयुक्त कॉन्फ्रेंस शुरू।@dgpup @AwasthiAwanishK pic.twitter.com/Z4XgtquMZR
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) October 3, 2020
एसआईटी जांच कर जल्द शासन को देगी रिपोर्ट।
उन्होंने कहा कि हाथरस गैंगरेप केस को लेकर एसआईटी की जांच चल रही है एसआईटी सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है जल्द ही शासन को रिपोर्ट दी जाएगी।
#हाथरस में डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी एवं पीएस होम अवनीश अवस्थी की संयुक्त कॉन्फ्रेंस ।@dgpup @AwasthiAwanishK pic.twitter.com/57tnXV7DT4
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) October 3, 2020
सीएम के आदेश पर पहुँचे अधिकारी।
अपर मुख्य सचिव (गृह) अनवीश अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर पीड़ित परिवार से मुलाकात की हमने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया है कि दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी।