हरदोई। संडीला कोतवाली इलाके में दिनदहाड़े युवक की हत्या से सनसनी फैल गई। संडीला कोतवाली के आटामऊ गांव निवासी 35 वर्षीय यूनुस दूध का कारोबार करता है।रोज की तरह आज भी वह सुबह दूध से घर से दूध लेकर बाइक से जनपद लखनऊ के माल थाना इलाके के थावर गांव जा रहा था।कोतवाली संडीला इलाके के पतोहिया गांव के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने पीछा कर यूनुस पर फायर कर दिया।
दूध लेकर थावर गांव जा रहा था दूधिया,मारी गोली।
युवकों के द्वारा फायर करते देख यूनुस बाइक छोड़कर गांव की ओर भागा लेकिन बदमाशों ने उसे दौड़ा लिया और करीब 100 मीटर तक दौड़ा कर उसके ऊपर ताबड़तोड़ कई फायर कर उसे मौत की नींद सुला दिया।बदमाशों की गोलियां लगने से यूनुस की मौके पर ही मौत हो गई।
#हरदोई: बदमाशों ने दिनदहाड़े दूधिया की गोली मार कर की हत्या,जांच में जुटी पुलिस संडीला कोतवाली के आटामऊ का बताया जा रहा मामला। @hardoipolice pic.twitter.com/cGCjnXtEPh
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) October 4, 2020
दिनदहाड़े हत्या की सूचना से पूरे इलाके में फैल गई सनसनी।
सनसनीखेज वारदात की सूचना पर परिजनों सहित मौके पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी।जानकारी मिलते ही सीओ सण्डीला अमित श्रीवास्तव कोतवाल सूर्य प्रकाश शुक्ला और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई।मौके पर फोरेंसिक टीम के साथ आला अधिकारी भी पहुंचे।हत्या की इस जघन्य वारदात में जांच चल रही है और हत्या को तमाम विन्दुओ से देखा जा रहा है।
रिपोर्ट- मनोज तिवारी