यादव परिवार में चल रहे संग्राम के बीच अब छोटी बहू अपर्णा यादव ने भी एक ऐसा बयान दे दिया है जो मुख्यमंत्री अखिलेश के बयान के विपरीत है। समाजवादी पार्टी से कैंट विधानसभा की प्रत्याशी अपर्णा ने कहा कि “सर्जिकल स्ट्राइक सही थी, और अगर पाक सीमा पर ऐसी हरकत दुबारा करता है तो ऐसी और स्ट्राइक्स होंगी”। गौरतलब है कि उरी हमले के बाद सेना द्वारा की गयी ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ पर सपा की तरफ से अलग अलग प्रतिक्रियाएं आयी थी।
अपर्णा का मोदी प्रेम पुराना
- प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा पहले भी कई मौकों पर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ़ कर चुकी हैं।
- PM के दशहरे के कार्यक्रम में यादव परिवार से अकेले पहुंची थी।
- मोदी का लिया था आशीर्वाद।
अखिलेश का राग अलग
- अखिलेश कह चुके हैं ‘भाजपा नए नए शब्द लाती है’।
- ऐसी स्ट्राइक्स होती रहती हैं, भाजपा राजनीति ना करे।
- बीजेपी अपने तरीके से भुना रही है सर्जिकल स्ट्राइक को।
परिवार में एकमत ना होना सपा के लिए मुश्किलें बढ़ाता जा रहा है। ऐसे में अपर्णा का ‘मोदी प्रेम’ भी सपा की राजनीति के विपरीत ही है, जिसका फर्क आने वाले विधानसभा चुनाव में थोड़ा ही सही पर पड़ेगा जरूर। आपको बता दें कि अपर्णा यादव का भाजपा प्रेम देखकर ही नेताजी उन्हें राजनीति में ले आये थे। पिछले वर्ष उनके भाजपा में भी शामिल होने की अफवाहें भी सियासी गलियारों में आम थी।