जेल में बंद बंदी को सिपाही और लंबरदार ने पीटकर किया लहूलुहान, परिजनों ने डीएम से लगाई गुहार
सुल्तानपुर : यूपी के सुल्तानपुर का जिला कारगार बंदियों के लिए सुरक्षित नहीं रहा। हत्या के मामले में जेल में निरुद्ध एक बंदी की बैरक के दूसरे बंदी से टीवी के रिमोट को लेकर मार-पीट हो गई। आरोप है़ कि जेल के सिपाही और लंबरदार ने बंदी को मारा-पीटा। रिहा हुए एक कैदी से सूचना पाने के बाद आज परिजनों ने डीएम से मामले की शिकायत किया है़।
जानकारी के अनुसार जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र के सेल्हूपारा गांव निवासी बजरंगी यादव हत्या के एक मामले में जेल में निरुद्ध है़। बंदी के भाई अमरदीप यादव ने डीएम सुल्तानपुर को इस आशय के साथ एक शिकायती पत्र दिया है़ कि जेल से छूटे लोगों ने बताया है़ कि जेल के सिपाही और लंबरदार ने मेरे भाई को मारापीटा है़। जेल में उसका सही से इलाज भी नहीं कराया गया जिससे उसकी मौत हो सकती है़। बंदी के भाई ने मेडिकल कराकर इलाज करवाने और दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग किया है़।
जेल सूत्रों की माने तो तीन-चार दिन पूर्व बैरक में टीवी के रिमोट को लेकर लड़ाई हुई थी। आरोप है़ कि इसी समय जेल के सिपाही और लंबरदार वहां पहुंचे और बजरंगी को जमकर उन्होंने पीट दिया। इसमें उसे गंभीर चोटे आई हैं, फिलवक्त बजरंगी को जेल के अस्पताल में रखा गया है़। इस मामले की जानकारी के लिए जब जेल सुप्रिडेंट पर फोन से बात करने की कोशिश की गई तो गेट कीपर ने फोन रिसीव करते हुए कहा अभी बात नहीं हो पाएगी। बड़ा सवाल ये है़ कि जब जेल की बैरक में बंदी सुरक्षित नहीं है़, तो सड़क पर चल रहे आम आदमी की सुरक्षा बेमानी होगी।