उन्नाव: सदर कोतवाली क्षेत्र के दही चौकी क्षेत्र स्थित एक गत्ता फैक्ट्री में मजदूर का शव फंदे से लटकता मिला।सुबह मजदूरों के पहुँचने पर हुई जानकारी पर हंगामा मच गया।सूचना पर पहुँचे परिजनों ने हत्या की आशंका जता हंगामा शुरू कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे।सूचना पर पहुंची पुलिस ने 4 लाख रुपये नगद और अंतिम संस्कार के लिए 30 हजार रुपये फैक्ट्री प्रशासन द्वारा दिला कर मामलें को रफादफा कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक दही चौकी स्थित सनराइज ओवरसीज गत्ता फैक्ट्री में अजगैन कोतवाली क्षेत्र के गांव शहजादपुर निवासी रतिपाल (55) पुत्र स्व. राजाराम गार्ड की नौकरी करता था। शुक्रवार रात को फैक्ट्री में उसकी ड्यूटी थी। इस दौरान उसका शव फैक्ट्री के भीतर लोहे के एंगल से फांसी के फंदे से लटका मिला। शनिवार को कारखाने में काम करने वाले अन्य श्रमिक पहुंचे तो उन्हें वहां रतिपाल का शव फंदे पर लटका मिला।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर पूछताछ की सूचना मिलने पर स्वजन भी फैक्ट्री पहुंच गए। पुलिस की मौजूदगी में मुआवजे की मांग कर रहे स्वजन की प्रबंधन से वार्ता हुई। दोनों पक्ष चार लाख रुपये मुआवजे की चेक व अंतिम संस्कार के लिए 30 हजार रुपये नकद पर सहमत हुए। दही चौकी प्रभारी प्रेम नारायण सरोज ने बताया मामला खुदकुशी का प्रतीत होता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं।

Input: Sumit

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें