सुल्तानपुर: इस वक्त की बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले से है जहां दर्जनों की संख्या में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होने के चलते पलट जिसके चलते वाहन पर सवार दो महिलाओं समेत लगभग दर्जन भर श्रद्धालुओं के गम्भीर रूप से घायल होने की बात सामने आई है , तो वहीं इस दुर्घटना ने पुलिस प्रशासन के सारे दावों की पोल खोल कर रख दी है ।
दरअसल श्रद्धालुओं का जत्था दुर्गापूजा में स्थापित देवी मां के प्रतिमाओं का सनातन परंपरा के अनुसार प्रतिष्ठित प्रतिमा का विसर्जन कर अपने घरों को रवाना हुआ था कि अचानक कुड़वार थाना क्षेत्र के सहाबागंज क्षेत्र के पास ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया । जिसके चलते वाहन पर सवार लगभग दर्जनों की संख्या में मौजूद श्रद्धालु गम्भीर रूप से घायल हो गए , घायलों को स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से ईलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया , जहां घायलों का ईलाज जारी है ।
पुलिस प्रशासन के कोविड19 के गृहमंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुपालन के सारे दावे धराशायी हो गये , बताते चलें कि प्रशासन ने मूर्ति विसर्जन के लिए बकायदा कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए एक मूर्ति विसर्जन के साथ चार व्यक्तियों के जानें की अनुमति जारी किया था तो आखिरकार दर्जनों की संख्या में ट्रेक्टर पर सवार होकर विसर्जन में पहुंचे श्रद्धालुओं पर प्रशासन की नजरें आखिरकार कैसे नहीं पड़ी , यह सवाल पुलिस की मुस्तैदी पर भी सवालिया निशान खड़े करती नजर आ रही है ।
रिपोर्ट: ज्ञानेन्द्र तिवारी