श्रीराधा दामोदर मंदिर में कार्तिक नियम सेवा शुरू, भक्तों ने किए महारास झांकी के दर्शन

मथुरा- धर्म नगरी वृंदावन में कार्तिक मास का विशेष महत्व है।

इस पवित्र मास में जहां धार्मिक कार्यो की श्रृंखला बनी रहती है और भक्तजन नगर की पंचकोसीय परिक्रमा, मंदिरों में मंगला आरती दर्शन कर पुण्य कमाते हैं।

वहीं गौड़ीय सम्प्रदाय के सप्तदेवालयों में कार्तिक नियम सेवा के रूप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में सेवाकुंज स्थित श्रीराधा दामोदर मंदिर में कार्तिक नियम सेवा का प्रारंभ शनिवार से हो गया।

जहां भक्तों ने ठाकुरजी के महारास की झांकी के दर्शनों का आनंद लिया और श्वेत पोशाक व विशेष श्रृंगार से सुसज्जित अपने आराध्य की मनोहारी रूप के दर्शन कर मंत्रमुग्ध हो गए।

वहीं मंदिर प्रबंधन द्वारा कोविड-19 के तहत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए इंतजाम करने के साथ देश-विदेश के श्रद्धालुओं को कार्तिक माह में होने वाले विशेष दर्शन व उत्सवों का लाभ प्रदान करने के लिए ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गई है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें