स्पेशल स्टोरी भदोही मोहल्ला क्लास: कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय विद्यालय के छात्रों की पढ़ाई बंद न हो इसलिए प्रधानाध्यापिका ने स्कूल के सभी अध्यापकों के साथ लगाई मोहल्ला क्लास।

कोविड-19 की वजह से काफी समय से आठवीं तक के स्कूल बंद चल रहे हैं ऐसे में तमाम ग्रामीण इलाकों के बच्चे जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है जिससे वह ऑनलाइन शिक्षा से वंचित हैं ऐसे में भदोही में मोहल्ला क्लास चलाई जा रही है मोहल्ला क्लास में एक-एक शिक्षक मोहल्लों ,गांवो व कस्बो में जाकर बच्चों को प्रतिदिन पढ़ा रहे है मोहल्ला क्लास की वजह से जिले में बड़ी संख्या में बच्चों को लाभ मिल रहा है बेसिक शिक्षा विभाग की इस अनोखी पहल से बच्चों को उनके गांव में ही अब शिक्षा मिल रही है ।

भदोही जनपद के छोटे छोटे इलाकों में 10 – 15 बच्चों को एकत्र कर परिषदीय स्कूलों के शिक्षक मोहल्ला क्लास चला रहे हैं मोहल्ला क्लास की सबसे खास बात यह है कि बच्चों को उनके घरों के पास ही शिक्षा मिल रही है और कोविड-19 को लेकर जो नियम है उनका भी पालन हो रहा है । काफी समय से कोविड-19 की वजह से कक्षा 8 तक के स्कूल बंद चल रहे हैं ऑनलाइन क्लास जरूर चल रही है लेकिन ग्रामीण इलाकों के बड़ी संख्या में ऐसे बच्चे हैं ऐसे हैं जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है ऐसे में वह शिक्षा से वंचित हो रहे थे उनको शिक्षा से जुड़ने के लिए यह पहल शुरू की गई है और इसका बड़ा लाभ अब बच्चों को मिल रहा है अभिभावकों का कहना है कि शिक्षक जिस तरह से गांव-गांव में पहुंचकर मेहनत कर रहे हैं और बच्चों को पढ़ा रहे हैं इससे उनके बच्चों को बहुत बड़ा लाभ मिल रहा है।

 

आपको बता दें कि भदोही जनपद में 962 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक व कमपोजिट स्कूलों में एक लाख 60 बच्चे पंजीकृत हैं ऑनलाइन पढ़ाई में कम बच्चे ही जुड़ सके हैं ऐसे में बहुत बड़ी संख्या ऐसे बच्चों की है जो ऑनलाइन शिक्षा से वंचित हैं बेसिक शिक्षा विभाग ने गांव से लेकर नगरीय इलाकों में मोहल्ला क्लास शुरू की है मोहल्ला क्लास की वजह से बड़ी संख्या में बच्चों को मोहल्लों और गांव के कस्बों में ही सरकारी स्कूल के शिक्षक पहुंचकर पढ़ा रहे हैं जनपद में करीब 400 कक्षाएं चल रही है गांव में शिक्षकों के द्वारा अच्छे स्थान का चुनाव कर बच्चों को वहां कम संख्या में बुलाकर शिक्षा दी जा रही है मोहल्ला क्लास बच्चों को पढ़ाने के लिए बेहतर माध्यम साबित हो रहा है और सरकारी स्कूलों के शिक्षक भी लगन से बच्चों को शिक्षा का अध्यन कर आ रहे हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें