अयोध्या में निर्बाध राम मंदिर निर्माण के लिए भगवान श्री राम की तपोस्थली मध्यप्रदेश के सतना में देवी भागवत अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है
अयोध्या ।
अयोध्या में निर्बाध राम मंदिर निर्माण के लिए भगवान श्री राम की तपोस्थली मध्यप्रदेश के सतना में देवी भागवत अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है।अनुष्ठान के आयोजक विष्णु प्रसाद तिवारी अयोध्या पहुंचकर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को आमंत्रित किया और उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास से मुलाकात भी की। देवी भागवत अनुष्ठान के आयोजक विष्णु प्रसाद तिवारी ने बताया कि यह अनुष्ठान १३ अप्रैल से 21 अप्रैल तक चलेगा और 22 अप्रैल को भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने देश के नामी-गिरामी धर्म आचार्यों व संतो को आमंत्रित किया जा रहा है।यही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रित किया जा रहा है। देवी भागवत का अनुष्ठान मध्यप्रदेश के सतना में किया जा रहा है ताकि मंदिर निर्माण के दौरान कोई बाधा ना आए। आयोजक विष्णु प्रसाद तिवारी ने बताया कि इस अनुष्ठान में श्री श्री 1008 सच्चिदानंद महाराज जी धारकुंडी नरेश, श्री श्री 1008 देवी प्रसाद जी मैहर पीठाधीश्वर, श्री श्री कामतानाथ पीठाधीश्वर, रामानंदाचार्य रामस्वरूपाचार्य जी, श्री प्रयागराज लेटे बजरंगबली पीठाधीश्वर, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि महाराज, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत देश के नामी-गिरामी धर्माचार्य और संतों को आमंत्रित किया जा रहा है। अनुष्ठान के आयोजन विष्णु प्रसाद तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व का सबसे बड़ा संपदा बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनुष्ठान में पहुंचकर सकारात्मक रुख दे। यह यज्ञ सफल हो सके और अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर निर्विघ्नं बन सके।