ट्रेनों व स्टेशनों पर चोरी करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार ।
शातिर के पास से चोरी के आभूषण भी हुए बरामद ।
जीआरपी ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार करने में पाई सफलता ।
सण्डीला कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है शातिर ।
जीआरपी बालामऊ के चौकी इंचार्ज को मिली सफलता ।
बालामऊ जीआरपी के चौकी इंचार्ज ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।
जिसने ट्रेनों व रेलवे स्टेशन परिसर आदि स्थानों से चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था।इसके पास से चोरी के जेवर भी बरामद किए गए है।
प्रभारी निरीक्षक जीआरपी हरदोई सुनील दत्त कौल के निर्देशन में उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, उप निरीक्षक बालामऊ बलजीत यादव द्वारा संडीला रेलवे स्टेशन पर चलाए गए चैकिंग अभियान के दौरान देखभाल क्षेत्र में जीआरपी को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जीआरपी द्वारा ट्रेनों व स्टेशन परिसर में चोरी एवं लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाला शातिर चोर को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है।
जीआरपी की गिरफ्त में आया हनीफ पुत्र जाकिर निवासी ग्राम मेहरुनिया संडीला का निवासी है जिससे पास से जीआरपी को चोरी के आभूषण को बरामद किया है जिनकी कीमत 53700 रुपये है।जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त कौल से बताया कि संडीला रेलवे स्टेशन पर देखभाल क्षेत्र में चैकिंग के दौरान एक शातिर चोर जीआरपी की गिरफ्त में आया है।गिरफ्त में आए युवक पर हरदोई जीआरपी में एक मामला पूर्व से दर्ज था।पकड़े गए अभियुक्त को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।