साइबर जालसाजों ने सण्डीला विधायक के नाम से बनाई फर्जी फेसबुक आईडी
हरदोई-
साइबर जालसाजों ने सण्डीला विधायक के नाम से बनाई फर्जी फेसबुक आईडी
भाजपा विधायक राजकुमार अग्रवाल के नाम से बनाई फर्जी फेसबुक आईडी
फर्जी फेसबुक आई बनाकर लोगो से की जा रही है थी ठगी
मैसेंजर के द्वारा मैसेज भेजकर मंगा जा रहा है रुपये
सण्डीला कस्बा निवासी युवक आकाश गुप्ता से 20 हजार रुपये मांगने पर हुआ खुलासा
युवक ने शंका होने पर आईडी को किया ब्लाक, विधायक को दी पूरे मामले की सूचना
विधायक ने पुलिस को दी कार्यवाही के लिये तहरीर
हरदोई के सण्डीला विधायक के नाम फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर साइबर जालसाजों ने उनके परिचितों से ठगी का प्रयास शुरू ही किया था तभी एक युवक की समझदारी से पूरे मामले की पोल खुल गयी। जालसाजी के मामले में विधायक की ओर से सण्डीला पुलिस को तहरीर दी गयी है। मिली जानकारी के मुताबिक सण्डीला से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजकुमार अग्रवाल के नाम से साइबर जालसाजों ने फर्जी फेसबुक प्रोफ़ाइल बना ली। इसके बाद उसी फर्जी आईडी से उसके परिचितों व पार्टी कार्यकर्ताओं को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई और लोग जुड़ने लगें। इसके बाद जालसाजों ने फेसबुक मैसेंजर से फ्रेंड लिस्ट से जुड़े लोगों को मैसेज भेजकर रुपये मांगना शुरू कर दिये। सण्डीला नगर के निवासी युवक आकाश गुप्ता को मैसेज भेजकर बीस हजार रुपये की मांग की गई जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। आकाश गुप्ता ने शंका होने के बाद आईडी को ब्लॉक करते हुए साथी व्यपारी नेता अभिमन्यु गुप्ता को जानकारी दी जिसके बाद विधायक राजकुमार अग्रवाल को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया गया। मामले में विधायक राजकुमार अग्रवाल ने सण्डीला पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है।