मथुरा- मथुरा रोड पर चौधरी ढाबे के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत ।

मथुरा-

थाना राया क्षेत्र अंतर्गत मथुरा रोड पर चौधरी ढाबे के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं एक अन्य युवक बाल बाल बच गया। घटना को देख लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल युवक को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। युवक रोहतास पुत्र राजेंद्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के चाचा प्रवीण कुमार ने बताया मेरा भतीजा रोहतास चौधरी ढाबे पर खड़ा हुआ था। तभी मथुरा की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे मेरा भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया लेकिन उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस ने ट्रैक्टर को हिरासत में ले लिया और ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें