मथुरा-वृंदावन में लगने वाले कुंभ मेले की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई है
मथुरा-
वृंदावन में लगने वाले कुंभ मेले की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई है, मथुरा प्रशासन और मथुरा पुलिस ने जहां सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कड़े इंतजाम कर लिए हैं तो वहीं मथुरा ट्रैफिक पुलिस ने भी खाका तैयार कर लिया है। कुम्भ मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं एवं तीर्थ यात्रियों को जाम कि समस्या का सामना ना करना पड़े और पार्किंग को लेकर एवं ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कोई दिक्कत ना आए इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाने के निर्देश दे दिए हैं। इस संबंध में बुधवार को एसपी ट्रैफिक ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कुंभ मेले के दौरान ट्रैफिक व्यवस्थाओं को लेकर मीडिया को जानकारी दी। बताया कि मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए 126 ट्रैफिक पुलिसकर्मी व 700 सिविल पुलिस कर्मी व्यवस्थाओं में तैनात रहेंगे, इसके साथ ही 16 बैरियर ओर 20 पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं जहां श्रद्धालु एवं तीर्थ यात्री अपनी गाड़ी पार्किंग कर सकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए 9 बूथ बनाए गए हैं जहां से मॉनिटरिंग की जाएगी और व्यवस्थाओं को देखा जाएगा।