फिल्म स्टार शाहरुख खान बुधवार (2 नवंबर) को 51 साल के हो जाएंगे. शाहरुख का जन्म 1965 में दिल्ली में हुआ था. शाहरुख खान को रोमांस का ‘किंग’ कहा जाता है. एक ऐसा समय था जब हीरो के सपने सजा कर करियर की शुरुआत करने वाला कोई भी, विलेन बनने से डरता था लेकिन शाहरुख ने इस चुनौती को ना सिर्फ कबूल किया बल्कि इसके लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी जीता.

टीवी सीरियल से की शुरुआत-

srk

 

 

  • पहले शाहरुख ने अजीज मिर्जा के टीवी सीरियलों फौजी और सर्कस में काम करके पहचान हासिल कर ली थी.
  • 1990 में उन्होंने अपनी फिल्म ‘दिल आशना है’ में शाहरुख को पहला ऑफर दिया.
  • लेकिन 25 जून 1992 को ‘दीवाना’ फिल्म से शाहरुख खान को बॉलीवुड में सही रूप में इंट्रोडक्शन मिला.
  • हालांकि इसके बाद शाहरुख को ‘राजू बन गया जैंटिलमैंन’ और ‘माया मेमसाहब’ जैसी फिल्में भी मिली.
  • लेकिन उनकी असली कहानी ‘बाजीगर’ से शुरू हुई.
  • फिल्म ‘बाजीगर’, ‘डर’ और ‘अंजाम’ से उन्होंने फिल्मी हीरो की छवि ही बदल दी.

 

shahrukh-khan

 

  • 90 के दशक में आईं ‘करन अर्जुन’, ‘यस बॉस’ और ‘परदेस’ जैसी फिल्मों से शाहरुख़ खान ने बॉलीवुड में अपना अस्तित्व बना लिया था.
  • 1995 में यशराज की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ ने शाहरुख़ को बॉलीवुड का किंग खान बना दिया.
  • ‘दिल तो पागल है’ ने रोमांस की एक नई कहानी बनाई.
  • इसके बाद ‘कुछ कुछ होता है’ ने ना जाने कितने कपल्स को प्यार करना सिखाया.
  • ‘मोहब्बतें’ में प्यार में बलिदान तो ‘कभी खुशी कभी गम’ में परिवार से परे प्यार करने वालों की कहानी बताई.
  • दिल से, देवदास, वीर जारा, कल हो ना हो, से शाहरुख़ खान ‘बादशाह खान’ बन गए.
  • हाल ही में आई फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में शाहरुख़ के कैमियो रोल ने भी उनके चाहने वालो पर गहरी छाप छोड़ी.
  • अब उनके फैन्स उनकी अपकमिंग फिल्म ‘रईस’ में उनका एक नए अंदाज़ को देखने के लिए बेक़रार है.

काजोल के साथ उनकी जोड़ी कमाल-

 

srk-kajol

 

  • काजोल और शाहरुख़ खान की जोड़ी परदे पर लाजवाब रही है.
  • इस जोड़ी की केमिस्ट्री ने हर फिल्म को सुपर हिट बना दिया.
  • ‘बाजीगर’, ‘माय नाम इस खान’, ‘कारण-अर्जुन’ जैसी फिल्मों में इस जोड़ी ने खूब धमाल मचाया.
  • ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’, ‘ ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी फिल्में इसी जोड़ी की वजह से सुपर हिट रही.
  • आखिरी बार इस जोड़े ने 2015 में आई फिल्म ‘दिलवाले’ में काम किया था जो की साल की सुपरहिट फिल्म थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें