सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आज पहली बार रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर उरी दौरा करेंगे। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के साथ इस दौरे पर आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग भी मौजूद रहेंगे। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और सेना प्रमुख पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रही फायरिंग के बीच LoC और सीमा पर सुरक्षा के हालात का जायजा लेंगे।

नियंत्रण रेखा पर बनी कई चौकियों का निरक्षण भी करेंगे रक्षा मंत्री

  • उरी हमले और PoK में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद यह रक्षा मंत्री का उरी में पहला दौरा है।
  • इस दौरे में रक्षा मंत्री पर्रिकर के साथ आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग भी मौजूद रहेंगे।
  • रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख इस दौरे के दौरान LoC और बॉर्डर पर सुरक्षा के हालात का पूरा जायज़ा लेंगे।
  • जनरल सुहाग के साथ रक्षा मंत्री पर्रिकर नियंत्रण रेखा पर बनी कई चौकियों का भी निरक्षण करेंगे।
  • इस दौरे में रक्षा मंत्री सेना के वरिष्ठ कमांडरों के साथ आर्मी द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे।

ये भी पढ़ें :भारत में विदेशी पर्यटक खतरे में U.S. ने जारी किया अलर्ट

  • बता दें कि मंगलवार को पर्रिकर और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत-पाक सीमा पर बिगड़ते हालात की समीक्षा की।
  • अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर और Loc पर स्थिति की समीक्षा के लिए हुई बैठक में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सेना प्रमुाख जनरल दलबीर सिंह सुहाग एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
  • गौरतलब हो कि पाक गोलीबारी और फायरिंग में आठ स्थानीय नागरिक मारे गए हैं और 22 लोग घायल हुए है।
  • बीएसएफ द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में दो पाक सैनिक भी मारे गए हैं।

ये भी पढ़ें :भोपाल एनकाउंटर में अब होगी फॉरेंसिक जांच पुलिस सवालों के घेरे में

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें