घर में चल रही थी मौत का सामान बनाने की फैक्ट्री,सात तमंचे समेत दो गिरफ्तार ।

अमेठी:

आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा अपराधियों के धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने जिले में अवैध असलहों की खरीद फरोख्त रोकने के लिए चेकिंग और तलाशी की मुहिम चला रखा है। इसी क्रम में पुलिस ने पंचायत चुनाव से पहले दो आरोपियों को सात अवैध तमंचे समेत घर में चल रही एक अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों को संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव के पहले जिले में अवैध शराब,अवैध तमंचे की खरीद फरोख्त जैसे मामलों पर तेजी से धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। गौरीगंज पुलिस और एसओजी की टीम ने धरपकड़ अभियान के दौरान एक युवक को दो अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है, जिसके बाद गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर पड़ोसी जिले सुल्तानपुर के कुड़वार थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में एक घर में चल रही अवैध तमंचा फैक्ट्री पर पांच अवैध तमंचे व एक अध्धी तमंचा समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने छानबीन के दौरान अवैध असलहे बनाने के उपकरण को भी मौके से बरामद किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे जिले में लगातार ऐसे अभियान चलाए जाएंगे और इसमें संलिप्त आरोपियों को जेल भेजा जाएगा। वही इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपियों को संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया ।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें