भदोही – मतदान कर्मियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण ।
भदोही जनपद में 15 अप्रैल को मतदान होना है त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से कराए जाने के लिए भदोही में मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है 8312 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाना है जिसमें 500-500 की टोलियां बनाकर मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
भदोही जनपद के कारपेट एक्सपो मार्ट में 10 अप्रैल तक मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाना है। यह प्रशिक्षण पीपीटी के माध्यम से और मौखिक बताने के साथ ही प्रैक्टिकल करा कर दिया जा रहा है । प्रशिक्षण प्रभारी हैं और मास्टर ट्रेनर तमाम बारीकियों के विषय में मतदान कर्मियों को अवगत करा रहे हैं । प्रशिक्षण कार्यक्रम में कई मतदान कर्मी ऐसे हैं जो अनुपस्थित रहे ऐसे में उनको दूसरे दिन प्रशिक्षण लेने के निर्देश दिए गए हैं प्रशिक्षण प्रभारी ने कहा कि अगर इसके बाद भी अनुपस्थित कर्मचारी प्रशिक्षण लेने नहीं आते हैं तो उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।