निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन व पुलिस तैयार-चुनाव से पहले डीएम एसपी ने पढ़ाया मातहतों को पाठ
हरदोई।
निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन व पुलिस तैयार-चुनाव से पहले डीएम एसपी ने पढ़ाया मातहतों को पाठ
कोविड के नियमों को ध्यान में रखकर काम करने के निर्देश
पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
जिले में 10 गैर जनपदों से आई पुलिस कराएगी चुनाव
सुल्तानपुर, अंबेडरकरनगर, सीतापुर, लखीमपुर, उन्नाव से पुलिस फोर्स
शाहजहांपुर, फतेहगढ़, पीलीभीत, बदायूं और कन्नौज से होमगार्ड और फोर्स और पीएसी भी आई
डीएम एसपी ने कहाकि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण होगा चुनाव
अराजकता करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाई
हरदोई में चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराए जाने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारी की है।जिले के साथ अन्य 10 जनपदों की पुलिस मतदान कराने के लिए आई है।डीएम अविनाश कुमार एसपी अनुराग वत्स ने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिले में सुल्तानपुर, अंबेडरकरनगर, सीतापुर, लखीमपुर, उन्नाव से पुलिस फोर्स और शाहजहांपुर, फतेहगढ़, पीलीभीत, बदायूं और कन्नौज से होमगार्ड और फोर्स और पीएसी भी आई है।
हरदोई में 1836 मतदान केंद्रों को अलग अलग श्रेणी में बांटा गया है और उसी के अनुसार फोर्स लगाई गई है। जिले में सुल्तानपुर, अंबेडरकरनगर, सीतापुर, लखीमपुर, उन्नाव से पुलिस फोर्स और शाहजहांपुर, फतेहगढ़, पीलीभीत, बदायूं और कन्नौज से होमगार्ड और फोर्स और पीएसी भी आई है। मतदान केंद्रों पर पर्याप्त फोर्स के साथ ही मोबाइल टीम भी लगाई गई हैं। सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट के साथ भी फोर्स रहेगा।जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने पुलिस लाइन में फोर्स को सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश दिए। एसपी अनुराग वत्स ने कहा कि किसी भी सूरत में गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। पुलिस फोर्स को अधिकारियों ने हर बिदु पर समझाया और कहा कि शांति पूर्वक मतदान कराना सभी की जिम्मेदारी है। ब्रीफिग में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट लक्ष्मी एन. एएसपी कपिल देव व अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।