भदोही – 35 घण्टे का कोरोना कर्फ्यू : हमारे संवाददाता की रिपोर्ट ।।।
भदोही जनपद में कोरोना कर्फ्यू के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सैनिटाइजेशन के कार्यों के मद्देनजर कई इलाकों का निरीक्षण किया है और जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही छूट दी गई है।
भदोही जनपद में कोरोना कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और सभी दुकानें बंद हैं जिला प्रशासन के द्वारा रेलवे स्टेशनों, सार्वजनिक स्थानों के अलावा अन्य इलाकों में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है भदोही शहर में रेलवे स्टेशन पर सैनिटाइजेशन के कार्य का निरीक्षण करने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पहुंचे जिलाधिकारी ने निर्देश दिए है आज विशेष रूप से सभी इलाकों में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाए साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए रोजाना रात्रि 9 से 5 बजे तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा इस दौरान जरूरी सेवाओं के अलावा विवाह समारोह को छूट रहेगी विवाह समारोह में बंद स्थानों पर 50 और खुले स्थानों पर 100 से अधिक लोग शामिल नहीं होंगे उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोग मास्क का प्रयोग करें उन्होंने कहा कि मास्क न लगाने वालों पर प्रशासन के द्वारा बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।