कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन करते हुये मनाया जायेगा त्यौहार:

ईद उल फितर को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने की शांति समिति की बैठक:

#उन्नाव :जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में आगामी ईद त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए धर्म गुरुओं व गणमान्य व्यक्तियों संबंधित अधिकारियों के साथ शांति समिति की बैठक की। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सभी जनपद वासी अपने घर परिवार में शांति सौंहार्दय वा भाईचारे की भावना से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए त्योहार मनाएंगे। घरों में रहकर ही नमाज अदा की जायेगी ।किसी भी प्रकार की भीड़ इक्कठा नही होगी।
जिलाधिकारी ने कहा त्योहारों को कोविड-19 गाइडलाइन के अनुपालन में ही मनाएं।बैठक में धर्म गुरुओं ने शासन के निर्देश के क्रम ही त्योहार मानने का आश्वासन दिया तथा कहा कि हमेशा की तरह ही जिला प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग किया जायेगा, जिससे की सभी के परिवार सुरक्षित रह सकें। बैठक
पुलिस अधीक्षक श्री आनन्द कुलकर्णी ने कहा कोविड-19 की गाइड लाइन का अनुपालन करना हमारे जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण व उपयोगी अंग है इसलिए सभी इसका अनुपाल अवश्य करें।

Report : Sumit

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें