भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप दिलाने वाले कोच गैरी कर्स्टन ने महेंद्र सिंह धोनी को वनडे में कप्तान बनाए रखने का समर्थन किया है. उन्होंने धोनी की जमकर सराहना की और उनके आलोचकों को गलत बताया.

‘धोनी को हटाना बड़ी गलती हो सकता है’-

  • कर्स्टन से जब यह पूछा गया कि क्या समय आ गया है कि वनडे टीम की कमान विराट कोहली को सौंप दी जाए.
  • भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने कहा है कि धोनी को हटाना बड़ी गलती हो सकता है.
  • उन्होंने कहा कि जो लोग धोनी की क्षमताओं पर संदेह कर रहे हैं, वो ग़लती कर रहे हैं.
  • कर्स्टन ने कहा कि अगर कोई धोनी को जाने देना चाहता है, तो ये आपका जोखिम है.
  • उनमें (धोनी) में संभवत 2019 में विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन करने का जज़्बा बचा हुआ है.
  • कर्स्टन ने कहा, ‘मैं जब भी भारत आता हूँ तो यह सवाल मुझसे पूछा जाता है.’
  • दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में एमएस धोनी का रिकॉर्ड सब कुछ खुद ब खुद बोलता है.

धोनी की जगह कोहली बन सकते है कप्तान-

  • कुछ विशेषज्ञ विराट कोहली को वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी भी सौंपे जाने की मांग कर रहे हैं.
  • ऐसा नहीं है कि यह पहली बार है.
  • इससे पहले भी एमएस धोनी की कम होती क्षमताओं पर सवाल उठते रहे हैं.
  • साथ-ही-साथ कोहली को कमान देने की मांग होती रही है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें