निर्वाचन आयोग ने दिल्ली के अस्पताओं में रोगी कल्याण समिति का अध्यक्ष नियुक्त करने के मामले पर आप के 27 विधायकों को नोटिस जारी किया है ।आयोग ने सभी विधायकों से इस नोटिस का जवाब  11 नवम्बर तक जवाब देने को कहा है।

आम आदमी पार्टी के कुल 39 विधायक चुनाव आयोग कटघरे में

  • चुनाव आयोग ने दिल्ली के अस्पताओं में रोगी कल्याण समिति का अध्यक्ष नियुक्त करने के मामले पर आप के 27 विधायकों को नोटिस जारी किया है ।
  • आयोग ने सभी विधायकों से इस नोटिस का जवाब  11 नवम्बर तक जवाब देने को कहा है।
  • आप के 27 विधायकों से चुनाव आयोग ने पूछा कि क्यों न उनका पद लाभ के पद के दायरे में मान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

ये भी पढ़ें :संघर्ष विराम न रुका तो पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देगा भारत

  • गौरतलब है की चुनाव आयोग से एक शिकायत कि गई थी जिसमे में कहा गया था।
  • “नियमों के हिसाब से रोगी कल्याण समिति का अध्यक्ष विधायक नहीं हो सकता है। “
  • जबकि आप के 27 विधायकों को रोगी कल्याण समिति का अध्यक्ष बनाया गया था।
  • अगर चुनाव आयोग ने पाया की इन 27 विधायकों को संसदीय सचिव रहते हुए सुविधाएं मिली थी।
  • तो वो पद लाभ के पद के दायरे में आएगा।
  • ऐसे में केजरीवाल सरकार के 29 विधायकों की सदस्यता भी छीनी जा सकती है।
  • बता दें कि संसदीय सचिव मामले में पहले से ही 21 विधायक और अब रोगी कल्याण समिति मामले में 27 विधायक शामिल हैं
  • इन 27 में से 9 संसदीय सचिव मामले में भी कटघरे में आ गए हैं।
  • यानि की संसदीय सचिव और रोगी कल्याण समिति विवाद में आप के कुल 39 विधायकों पर कार्रवाई हो सकती है।

ये भी पढ़ें:कॉफी वैंडिंग मशीन और CCTV कैमरे से लैस होंगे नए AC-3 टि‍यर कोच!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें