फिलहाल यूपी में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी का घमासान थमा हुआ नजर आ रहा है लेकिन राजधानी लखनऊ में जारी पोस्टर वॉर ने एक बार फिर इस झगड़े को सामने ला दिया है। एक तरफ पार्टी के रजत जयंती समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं जिसकी कमान शिवपाल यादव के हाथ में है। तो दूसरी तरफ सीएम आवास के सामने ला मार्टीनियर ग्राउंड में अखिलेश की टीम रथ यात्रा को भव्य और शानदार बनाने में जी जान से जुटी हुई है।

  • रथयात्रा और रजत जयंती से पहले लखनऊ में पोस्टर वार शुरू हो गया है।
  • लखनऊ की ज्यादातर सड़कें अखिलेश यादव के पोस्टर और बैनर से पट गयी हैं।
  • मुख्यमंत्री आवास और उसके आसपास के इलाके मैं तो हर जगह होर्डिंग लग चुके हैं।
  • लखनऊ के जिस रूट से अखिलेश यादव का रोड शो निकलेगा उस रास्ते को होर्डिंग, बैनर और पोस्टर से पाट दिया गया है।
  • मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की रथयात्रा, सपा के छोटे-बड़े नेताओं के लिए संजीवनी का काम कर रही है।
  • कई दिन पहले से ही होर्डिंग के माध्यम से नेताओं ने अपने चेहरे को चमकाने का काम शुरू कर दिया है।

होर्डिंग लगाने के लिए खोद दी सड़कः

https://www.youtube.com/watch?v=8_WzVekGkp4&feature=youtu.be

साइकिल ट्रैक पर जमाया कब्जाः

[ultimate_gallery id=”26879″]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें