अलीगढ़ में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 71 पहुंची
अलीगढ़ ज़िले में जहरीली शराब से हुई हुई मौतों के संबंध में 6 टीमें गठित की गई थीं जिनके द्वारा कई जगह दबिश डाली गई। पहले 48 घंटे के अंदर ही 17 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इसमें कई ठेके के मालिक, कई सेल्समैन और केयरटेकर हैं अब तक जिले में जहरीली शराब के सेवन से मरने का वालों का आंकड़ा 71 पार पहुंच चुका है जबकि प्रशासन अब तक 25 मौतों की ही पुष्टि कर रहा है।
अलीगढ़ के SSP ने कहा जिस पर 50,000 रुपये का इनाम रखा गया था वहीं, शाम पुलिस ने 50 हजार के इनामी विपिन यादव को गिरफ्तार कर लिया है। इनके निकट सहयोगियों को हिरासत में लेकर जहां ये शराब बना रहे थे वहां भी छापेमारी करके 50 से अधिक शराब की पेटियां और सामग्री बरामद की गई हैं। पूछताछ जारी है
सांसद सतीश गौतम ने जिला प्रशासन पर हमला बोलते हुए कहा कि जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतों के लिए डीएम जिम्मेदार हैं। अगर किसी काम का श्रेय वह लेते हैं तो इस कांड की भी जिम्मेदारी उनकी बनती है। मामले में जल्द ही मुख्यमंत्री निर्णय लेंगे।
डीएम चंद्रभूषण सिंह ने कहा है कि जनपद में अब तक जहरीली शराब के सेवन से 25 मौतें होने की पुष्टि हुई है। पोस्टमार्टम पर कई शव एक्सीडेंट व अन्य घटनाओं के भी पहुंचे हैं। कुछ शवों का बिसरा सुरक्षित रख नमूना आगरा लैब भिजवाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि हो सकेगी।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा है कि शराब कांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीमें गैर जनपदों में भी दबिश दे रही हैं। एक आरोपी का तीन दिन की कस्टडी रिमांड मंजूर हो गई है। सभी आरोपियों पर एनएसए, गैंगेस्टर लगाने व सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है।
सीएमओ डॉ. बीपी सिंह ने कहा कि शराब कांड में कुल 67 शव को पोस्टमार्टम कराया गया है। इनमें से 28 की मौत तो लगभग जहरीली शराब से तय मानी जा रही है। बाकी 39 की भी मौत प्रथम दृष्टया जहरीली शराब लग रही है। मगर यह संदिग्ध है। ऐसे में बिसरा व ब्लड जांच को आगरा लैब में भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारण सामने आएगा
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें