सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म की लगातार डीजीपी मुख्यालय स्तर से मॉनिटरिंग की जा रही है
यूपी के एडीजी लां एंड आर्डर प्रशांत कुमार का बयान :
सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म की लगातार डीजीपी मुख्यालय स्तर से मॉनिटरिंग की जा रही है।
पिछले 1 साल में 1107 मुक़दमें दर्ज किए गए,गलत ट्वीट अफवाह फैलाने के लिए।
सम्परादायिक, जातीयगत सदभाव बिगाड़ने की कोशिश के है। जो संवेदनशील जनपद है वहा अधिक पोस्ट किए गए है।
इनकी लगातार मॉनिटरिंग कर कार्यवाही से कई घटनाओं को बड़ी होने से रोका गया।
दोषियों के विरुद्घ कार्यवाही की गई है।
गाजियाबाद मामले पर एडीजी लां एंड आर्डर प्रशांत कुमार का बयान:
ये समपरायदायिक रंग नही है दो पक्षो का विवाद है । पुलिस ने पहले ही कार्यवाही की है इसमे। पुलिस द्वारा ये स्पष्ठ भी किया गया था। ट्वीट और वीडियो फुटेज और विज्ञप्ति जारी कर। बावजूद इसके कुछ लोगो ने माहौल खराब करने की नीयत से गलत प्रचार प्रसारित कर रहे थे। पुलिस ने उनके खिलाफ अनुकूल धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आगे विधिक कार्यवाही की जा रही है।
ट्विटर को लेकर एडीजी लां एंड आर्डर प्रशांत कुमार का बयान :
सुसंगत धाराओं में जो विधिक कार्यवाही है उसमे अब नोटिस जारी कर पुछताछ की जाएंगी ,कानूनी प्रक्रिया के तहत जो विधिक कार्यवाही है वो ट्विटर के खिलाफ की जाएंगी।
रोहंगिया को लेकर प्रशांत कुमार का बयान —
जो विदेशी नागरिक है उनके विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा। क्योंकि इनका यहां रहना गैरकानूनी है। ये लोग विभिन्न योजनाओं का लाभ भी ले रहे है गलत अपनी पहचान बताकर। लिहाजा इनके विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।