सुभासपा विधायक त्रिवेणी राम का बयान – सभी दलों की चाहत प्रदेश से भाजपा की सरकार हटे

हरदोई।

सभी दलों की चाहत प्रदेश से भाजपा की सरकार हटे
-गाजीपुर जखनियां से सुभासपा विधायक त्रिवेणी राम का बयान

-विधायक ने कहाकि दूसरे दल की सरकार बनाए जो जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतरे
-विधायक का आरोप आम जनता भारतीय जनता पार्टी से परेशान
-विधायक का आरोप सबका साथ तो हुआ पर विकास सिर्फ भाजपा का हुआ
-भाजपा से गठबंधन को सिरे से किया खारिज कहाकि गठजोड़ की राजनीति में भाजपा खरी नहीं उतरी
-विधायक ने कहाकि जनसंख्या नियंत्रण हो यह बढ़िया हम भी उसका समर्थन करते हैं
-प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी के साथ डाक बंगले में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले विधायक

Report -Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें