लखनऊ-नोएडा में शूटिंग रेंज का नाम अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज चंद्रो तोमर के नाम पर रखने का फैसला किया है

लखनऊ-

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नोएडा में शूटिंग रेंज का नाम अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज चंद्रो तोमर के नाम पर रखने का फैसला किया है, जिन्हें ‘शूटर दादी’ के नाम से जाना जाता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को इस संबंध में निर्देश दिए। चंद्रो तोमर का 89 वर्ष की आयु में अप्रैल में कोविड के कारण निधन हो गया। निशानेबाज दादी ने 60 साल की उम्र में पेशेवर शूटिंग शुरू कर दी थी और कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की। उन्हें दुनिया की सबसे उम्रदराज निशानेबाज माना जाता है। उनकी भाभी प्रकाशी तोमर भी शूटर हैं। 2019 में उनके जीवन पर आधारित फिल्म ‘सांड की आंख’ रिलीज हुई थी। चंद्रो तोमर अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के बागपत में रहती थीं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें