भारतीय क्रिकेटर ईशांत शर्मा इसी वर्ष नौ दिसंबर को विवाह के बंधन में बंध जाएंगे. उनका विवाह पूर्व अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रतिमा सिंह से होगा. प्रतिमा की मां उर्मिला सिंह ने बताया कि विवाह दिल्ली में होगा जबकि कुछ रस्में वाराणसी में भी होंगी. बुधवार को बनारस आए ईशांत और प्रतिमा ने बड़ों के साथ बैठ लगन की तिथि पर मुहर लगाई.
19 जून को हुई थी सगाई-
- इसी साल 19 जून को इशांत और प्रतिमा की सगाई हुई थी.
- इशांत ने प्रतिमा को एक सेरेमनी के दौरान रिंग पहनाई थी.
- दोनों परिवार में इस शादी को लेकर बहुत खुशी और उत्साह का माहौल है.
2011 में हुई थी मुलाक़ात-
- प्रतिमा और ईशांत शर्मा की मुलाकात 2011 में नई दिल्ली में रीबा लीग के दौरान हुई थी.
- इसी दौरान नजरें चार हुई.
- यहां ईशांत बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे.
- प्रतिमा का मानना है कि ईशांत बेहद जिम्मेदार व ख्याल रखने वाले हैं.
कौन है प्रतिमा-
- 6 फरवरी 1990 को जन्मीं प्रतिमा मूल रूप से वाराणसी की रहने वाली हैं.
- वो इंडियन वुमन्स नेशनल बास्केटबॉल टीम की प्लेयर हैं.
- भारत की ओर से खेलते हुए कई पदक भी जीते हैं.
- प्रतिमा की चारों बहनें प्रियंका, दिव्या, प्रशांति और आकांक्षा भी बास्केटबॉल से जुड़ी हुई हैं.
- इन बहनों को बास्केटबॉल की फील्ड में ‘सिंह सिस्टर्स’ के नाम से जाना जाता है.
- वहीं उनका छोटा भाई विक्रांत सिंह नेशनल लेवल का फुटबॉलर है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें