संचालन में लापरवाही से गोशाला में दम तोड़ रहे गोवंश, प्रधानी बदली गौशाला हुई बेहाल ।

अयोध्या

राम नगरी अयोध्या के बिकास खंड सोहावल की ग्राम पंचायत बैदरापुर में स्थापित गोशाला संचालको की लापरवाही के चलते दुर्ब्यावस्था का शिकार हो रही है। आरोप है यहां प्रधानी बदलते ही गौशाला में रखे गए मवेशियों की हालत बदतर होने लगी है अब तक कई मवेशी दुर्ब्यावस्था का शिकार होकर दम तोड़ चुके है। जानकारी के लिए दौरा वर्तमान प्रधान पुत्र ने बताया कि अभी गौशाला का चार्ज हमें हैंडोवर नहीं हुआ है अभी प्रशासक के हाथ में है कार्यभार है और यह आव्यवस्थाएं बारिश की वजह से उत्पन्न हुई है लगातार एक हफ्ते से हो रही तेज बारिश के कारण गौशाला में पानी भर गया था जिसके कारण यह व्यवस्था फैल गई है
लगभग चार वर्ष पहले स्थापित की गई गोचर गोशालाको लेकर शोसल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में गोशाला में मरे पड़े मवेसी को लेकर हलचल मच गई है। स्थानीय ग्रामीण भूसा चारा का अभाव व संक्रामक बीमारियों की चपेट में आने से मवेशियों के मरने का आरोप लगा रहे है मृत मवेशियों को चोरी छिपे ट्रेक्टर से खींच कर गायब करने की शिकायत की बावत पूछे जाने पर खंड विकास अधिकारी रशेष कुमार गुप्ता ने बताया वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है पंचायत सचिव को मौके पर भेजा गया है टीम बना कर मामले की जांच सहित जल्दी ही ब्यवस्था में सुधार कराया जा रहा है।

Report -Vinod

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें