अमरनाथ की पवित्र गुफा में ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर हुई प्रथम पूजा ।

श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के सीईओ नीतिश्वर कुमार ने ज्येष्ठ पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज पवित्र गुफा में प्रथम पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही हवन का भी आयोजन किया। श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार इस पूजा में नीतिश्वर कुमार के साथ कुछ और गणमान्य लोगों ने भी हिस्सा लिया।

 

ज्ञात हो कि 28 जून से प्रारंभ होने वाली श्री अमरनाथ यात्रा को तीन दिन पहले 21 जून को एक आदेश के द्वारा रद्द किया जा चुका है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जोकि श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं, उन्होंने बोर्ड के सदस्यों के साथ चर्चा के बाद यात्रा रद्द करने का फैसला लिया था। यह लगातार दूसरा साल है जब कोरोना महामारी के कारण अमरनाथ यात्रा को रद्द करना पड़ गया है।

 

ज्ञात हो कि भले ही इस बार भी अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया गया है, मगर पारंपरिक पूजा अर्चना व अन्य अध्यात्मिक गतिविधियां सांकेतिक तौर पर की जाएंगी और उसके ऑनलाइन प्रसारण की भी व्यवस्था की जाएगी। इस व्यवस्था के तहत आगामी 28 जून से लेकर 22 अगस्त तक हर रोज आरती का आयोजन और प्रसारण सुबह 6 से साढ़े 6 तक और शाम को 5 से साढ़े 5 बजे तक श्री अमरनाथ श्राईन बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट पर किया जाएगा।

Report- Hriday

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें