आर्थिक स्थित से जुझ रहें पद्मश्री शरीफ को सरकार से उम्मीद

अयोध्या।

लावारिश लाशों के वारिश के नाम से पहचान बनाने वाले पद्मश्री मोहम्मद शरीफ ने सरकार की तरफ से मदद की आस लगाये बैठे है, उन्हें उम्मीद है कि सरकार जल्द उनकी मदद भी करेगी। पद्मश्री मोहम्मद शरीफ ने कहा कि वह 28 वर्षों से लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं, उन्होंने हर संभव लोगों की मदद की है।

उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से उन्हें पद्मश्री के लिये नॉमिनेट कर दिया गया, जिस पर उन्हें बहुत खुशी है लेकिन दर्द इस बात का है कि उन्हें अभी तक केवल मदद के नाम पर आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि वह खिड़की अलीबेग में किराए के घर मे गुजर बसर कर रहे है और उनका स्वास्थ्य भी अब पहले जैसा नहीं है। उन्होंने बताया कि जिस समय उन्हें पद्मश्री की घोषणा हुई थी उसके बाद जिले के तमाम नेता, विधायक व सामाजिक संगठनों ने घर पहुंच कर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया था और उनकी माली हालत को जल्द से बेहतर करने का वादा भी किया था। वहीं, पद्मश्री सम्मान की घोषणा के करीब एक वर्ष बीत चुके है लेकिन उनकी स्थित ज्यो की त्यों है ऐसे में अब उन्हें सरकार से ही मदद की उम्मीद है।

Report -Vinod

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें