हरदोई- जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन आक्सीन गैस प्लांट का किया निरीक्षण
हरदोई-जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने निर्माणाधीन कार्यो का किया निरीक्षण
-जिला अस्पताल के पीडियाट्रिक आईसीयू के बाहर जलभराव को देखकर जताई नाराजगी
-सीएमओ को शाम तक जलभराव की निकासी सुनिश्चित करने के दिये निर्देश
-आक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूर्ण करायें- जिलाधिकारी
-मीटिंग हाल, कमांड सेन्टर तथा तालाब का कार्य गुणवत्ता परक समय पर पूरा करायें- अविनाश कुमार
हरदोई- जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन आक्सीन गैस प्लांट का निरीक्षण किया तथा प्लांट स्थापित करने वाली निर्माण एंजेसी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूर्ण करायें और प्लांट से वार्डो तक जाने वाले आक्सीजन पाइप लाइन की गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए सभी आक्सीजन पोइंट की लिकेज आदि की जांच कर लें। उन्होने अस्पताल के पीडियाट्रिक आईसीयू के बाहर जल भराव को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए एसीएमओ को निर्देश दिये कि आज शाम तक आईसीयू के बाहर की जल भराव की निकासी करना सुनिश्चित करें और खराब कार्य के लिए संबंधित ठेकेदार के विरूद्व कार्यवाही करें। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद हरदोई के निर्माणाधीन मीटिंग हाल, कमांड सेन्टर तथा चेयरमेन व अधिकारी रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने अधिशासी अधिकारी एवं ठेकेदार को निर्देश दिये कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता परक एवं मानक के अनुसार समय पर पूर्ण करायें। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने श्रीशचंद बारात घर के सामने तालाब पर चल रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया तथा तालाब के किनारे की इंटर लाकिंग ठीक लगी न होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा अधिशासी अधिकारी रवि शंकर शुक्ला को निर्देश दिये कि इंटर लाकिंग को फिर से लगवाये और सीवर वाटर प्लांट का कार्य गुणवत्ता परक कराने के साथ तालाब के किनारों पर अच्छे फूलदार वृक्ष लगवायें और समस्त कार्य त्वरित गति से कराते हुए समय पर पूर्ण करायें