जीएसटी की चार दरों पर सहमति बन गई है. इन दरों में आम आदमी को बड़ी राहत दी गई है. लेकिन इसके साथ ही शौक महंगे हो जायेंगे. जीएसटी की चार दरें होंगी – 5, 12, 18, 28 फीसदी.
वित्तमंत्री जेटली ने कहा कि जीएसटी की तैयारियां सही दिशा में चल रही हैं. उन्होंने दरों को लेकर कहा कि ये दरें आम आदमी के लिए फायदेमंद साबित होंगी .
जीएसटी की जो दरें तय हुई हैं उनमें 5, 12, 18 और 28% पर सहमति बनी है.
किन चीजों पर पड़ेगा असर:
- अनाज जैसी जरूरी चीज़ों पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.
- आम इस्तेमाल की बड़ी खपत के सामान पर ये दर 5 फीसदी होगी
- खुदरा महंगाई दर के आंकलन में शामिल होने वाले करीब 50 फीसदी इसके अन्तर्गत हैं.
- स्टैंडर्ड दरें 12 और 18 फीसदी साबुन,शेविंग क्रीम, शैंपू आदि सामानों पर लागू होने की आशा है.
- 28 फीसदी की दर है वो जिसमें टीवी, फ्रिज आदि व्हाइट गुड्स और सामान्य कारें शामिल हैं.
- एरेटेड ड्रिंक्स, पान मसाले, तंबाकू वाले उत्पाद और लग्जरी सामानों पर 28 फीसदी जीएसटी के अलावा सेस भी लगेगा.
- अगर ऐसी किसी वस्तु पर कुल टैक्स 40 % है तो उस पर सेस 40 माइनस 28 अर्थात 12 फीसदी टैक्स दर रहेगा.
मतलब ये है कि कुछ सामान महंगे होंगे लेकिन आम आदमी को फिर भी राहत मिलती दिख रही है इस नयी दर से.
- टीवी
- फ्रिज
- इलेक्ट्रॉनिक सामान
- एरेटेड ड्रिंक्स
- लग्जरी सामान
- छोटी कारें
- पान मसाला
- तंबाकू
उपरोक्त वस्तुएं होंगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें