मथुरा- राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं को पहले नजरबंद और बाद में गिरफ्तार किया गया |

मथुरा-

राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी के आह्वान पर आज लोकदल द्वारा कई महत्वपूर्ण मांगों को लेकर प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन रखा गया था इसी के तहत मथुरा में भी कलेक्ट्रेट पर लोकदल का धरना प्रदर्शन होना था लेकिन धरना प्रदर्शन को जाते लोकदल के कार्यकर्ताओं को थाना राया पुलिस द्वारा पहले तो नजरबंद किया गया और बाद में गिरफ्तार कर थाने ले आए| गिरफ्तार कर थाने लाये गए कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने बैठ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की |

जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के आह्वान पर बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, किसान बिल को लेकर प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन किया जाना था उसी को लेकर हम लोग जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन के लिए जा रहे थे लेकिन पुलिस ने सुबह से ही हम लोगों को पहले तो एक कोल्ड स्टोरेज में नजरबंद कर दिया और बाद में हमें जबरदस्ती बस में बिठा कर थाने ले आए इसी को लेकर लोकदल कार्यकर्ताओं ने बस से उतरते ही थाने के सामने रोड पर बैठकर जमकर नारेबाजी की| वहीं जिला पंचायत सदस्य मुकेश प्रधान ने कहा कि यह तो सरकार की तानाशाही है प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी महंगाई व कृषि बिलों को लेकर आज धरना प्रदर्शन किया जाना था लेकिन पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया है हम तो यहां भी धरने पर बैठे हुए है|

Report – Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें