केस में चार्जशीट के लिए रिश्वतखोरी में रंगे हाथ सुल्तानपुर के दारोगा दिनेश यादव गिरफ्तार ।
सुलतानपुर
नगर कोतवाली में तैनात दरोगा दिनेश यादव को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ घूस लेते हुए सोमवार को दबोच लिया। एंटी करप्शन टीम कस्टडी में लेने के बाद दरोगा दिनेश यादव को अपने साथ ले गई। आरोप है कि मारपीट के एक मामले में पीड़ित से चार्जशीट लगाने की एवज में १०००० रुपये घूस देने के लिए दबाव बना रहा था। जबकि पीड़ित ५००० रुपये ही दे रहा था। फिलहाल एसएसपी (भ्रष्टाचार निवारण संगठन) ने दारोगा की गिरफ्तारी की पुष्टि की है और यह भी बताया है कि आरोपी दारोगा के खिलाफ केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विदित हो कि इसके पहले भी सुल्तानपुर पुलिस के कई दारोगा रिश्वतखोरी में रंगेहाथ दबोचे जा चुके हैं। करीब २५ वर्ष पूर्व नगर कोतवाली में तैनात दारोगा रामरसीले तिवारी को गोलाघाट स्थित एक ऑटोपार्ट्स विक्रेता से रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथ एंटीकरप्शन टीम ने दबोचा था। बाद में उन्हें अदालत के आदेश पर सेवा में बहाल कर दिया गया था।
Report – Gyanendra