बीजेपी ने सीएम योगी की विवादास्पद ‘अब्बा जान’ टिप्पणी पर एक कार्टून ( Abba Jaan Cartoon ) बनाया है। कार्टून में ओवैसी और अखिलेश यादव को मुगल सम्राट जहांगीर और अनारकली के रूप में दिखा गया है जो कि गरीबों के लिए राशन का दुरुपयोग कर रहे हैं
सीएम योगी ने कुशीनगर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ‘अब्बा जान’ Abba Jaan Cartoon वाली टिप्पणी की थी। पूर्व की समाजवादी पार्टी सरकार का परोक्ष रूप से उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा था, ‘अब्बा जान कहने वाले गरीबों की नौकरी पर डाका डालते थे। पूरा परिवार झोला लेकर वसूली के लिए निकल पड़ता था। अब्बा जान कहने वाले राशन हजम कर जाते थे। राशन नेपाल और बांग्लादेश पहुंच जाता था। आज जो गरीबों का राशन निगलेगा, वह जेल चला जाएगा।’
उत्तर प्रदेश से जुड़ी ताजा खबरें पाने के लिए हमारे साथ बने रहें.
जुड़ें हमसे :
Facebook
Twitter
YouTube